अलवर - सिकंदरा मेगाहाइवे पर सांवा नदी के पास घुमाव पर डिवाइडर की दीवार टूट जाने से यहां दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। कई बार लोग मेगहाइवे कंपनी से इस बारे में शिकायत कर चुके है।
लोगों ने बताया कि यहां घुमाव पर आने जाने वाले वाहनों को सुविधा रहे। घुमाव के कारण उन्हे परेशानी नही हो। इसके लिए यहां मेगाहाइवे पर डिवाइडर बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि डिवाइडर की दीवार टूट जाने से यहां दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
अलवर-सिकंदरा मेगाहाइवे पर टूटी दीवार