इन दिनों पपलाज माता के मेले के दौरान सड़कों पर यात्रियों के वाहनों की रेलम पेल है, लेकिन सड़कों पर लगे कटाव व गड्ढे कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। इस मार्ग से 1 से 10 सितंबर तक करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने का अनुमान है। नांगल राजावतान से पपलाज माता मार्ग पर छात्रावास के समीप सड़क का कटाव कभी भी किसी की जान के लिए आफत बन सकता है। उपखंड कार्यालय नांगल राजावतान से उदयपुरा-छारेडा मार्ग में जगह जगह ऐसे ही कटाव लगे हुए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पपलाज माता के दौरा किया था। उस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दिन रात एक कर नांगल राजावतान मार्ग को दुरूस्त कर दिया था, लेकिन आज रोजाना जा रहे 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं की आस्था की परवाह नहीं हैं।