सिकंदरा के मेला मैदान पर सोमवार से दो दिवसीय मेला आयोजित होगा। सरपंच अमरसिंह कसाना ने बताया कि कार्यक्रम में सोमवार को सुबह 10 बजे बीडीओ राजेश मीना मेले का उद्घाटन करेंगे। सुबह 10 से शाम सात बजे तक हरियाणा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को शाम चार से छह बजे तक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी। शाम छह बजे से कवि सम्मेलन होगा। जिसमें कवि सुरेंद्र सार्थक डीग, डॉ. कमलेश राज, सबरस, हरिओम हरि, जय कुमार जय, भगवानसहाय, डॉ. अंजीव अंजुम, रामबाबू राजस्थानी, कृष्ण कुमार सैनी, सलमान सिकंदराबादी, राजू गोठवाल अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। मेले में बालकों के लिए मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध रहेंगे।
नौ दिवसीय रामायण पाठ का समापन
बांदीकुई| शहर के स्वर्ग रोड स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर आयोजित किए जा रहे नो दिवसीय रामायण पाठ का रविवार को समापन हुआ। इस दौरान यहां भजन संध्या भी आयोजित की गई। इस अवसर पर दीपक दास महाराज, मनोहर हरियाणा, दीपक शर्मा, जगमोहन शर्मा, कमलेश हरियाणा, कालू हरियाणा, जीतू हरियाणा, पवन सोनी, गोपेश झालानी, राजेश शर्मा, गोपाल हरियाणा, कान्हा शर्मा, मधुसूदन शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
सिकंदरा-बांदीकुई सड़क पर वन विभाग के समीप ढलाई पर रविवार को कोल्ड ड्रिंक्स से भरा एक टेंपों पलट गया। इस दुर्घटना में अंदर बैठे एक जने के हाथ में फ्रेक्चर हो गया।टेंपों चालक ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे बांदीकुई से बाइपास क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स की सप्लाई करने जा रहे थे। वन विभाग के समीप ढलाई पर टेंपों असंतुलित होकर पलट गया।